
अंबिकापुर। माता राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे आडिटोरियम निर्माण कार्य स्थल पर इंक्लाइड रैम्प का बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर गया। मौके पर 40 से अधिक मजदूर काम कर रहे थे। घटना में आधा दर्जन से अधिक लोगो को सामान्य चोटें आई हैं।
घायल मजदूरों को अस्पताल लाया गया यहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद इनकी छुट्टी होने की जानकारी दी जा रही है। घटना के बाद आडिटोरियम परिसर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था, ताकि कोई अंदर न आ सके। पत्रकारों के मौके पर पहुंचने के बाद गेट के अंदर मौजूद लोग पहले तो बाहर निकलने को तैयार नही हुए, ठेकेदार का सहयोगी बाहर निकला भी तो किसी लक्ष्मण इंजीनियर के आने के बाद चलते हैं कहकर टालमटोल करने लगा, जिससे घटनाक्रम को लेकर संदेह की स्थिति निर्मित हो रही थी।
अंत तक किसी ने वास्तविक घायल मजदूरों के बारे में जानकारी नही दी और न ही इंजीनियर पहुंचे। ठेकेदार के सहयोगी के काफी फोन घनघनाने के बाद युवा कांग्रेस के एक नेता पहुंचे जरूर लेकिन अपना काम निपटाकर चले गए। विदित हो कि 750 सीटर आडिटोरियम का निर्माण कार्य 2 करोड़ बिलों में 11 करोड़ की लागत से कन्या महाविद्यालय परिसर में कराया जा रहा है।
ग्राउंड फ्लोर का निर्माण कार्य लगभग पूर्णता की ओर है। इसके बाद ऊपरी माले में निर्माण कार्य शुरू किया गया है। निर्माण कार्य में काफी मजदूर लगे है। रैम्प का जिस प्रकार बड़ा हिस्सा धराशायी हुआ है, उससे बड़ी घटना की संभावना थी, जो टल गई। रैंप का मलबा हटाने पूरी ताकत झोंकने के बाद भी अपरान्ह तक मलबा हटाने का काम पूरा नही हो पाया था। रैम्प के लिए काफी सावधानीपूर्वक सेंट्रिंग के बाद भी धराशाई होने की स्थिति क्यों बनी इसे लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
source by naidunia
