कोरबा। नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 57 भैरोताल बाजार मोहल्ला का खराब ट्रांसफार्मर को बदलने समेत बिजली की समस्या दूर करने माकपा नेता प्रशांत झा, धनबाई कुलदीप के नेतृत्व में भैरोताल की महिलाओं ने दर्री जोन कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। भैरोताल में लंबे समय से खराब ट्रांसफार्मर बदला नहीं जाने से नियमित बिजली नहीं रहती है जिससे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जो केबल लगा है वह काफी जर्जर हो चुका है जिससे दुर्घटना की संभावना लगातार बनी हुई है। समस्या को नजरअंदाज किये जाने से आक्रोशित मोहल्लेवासियों ने माकपा और जनवादी महिला समिति के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। दर्री जोन के अधिकारी श्री कंवर ने समस्या का जल्द समाधान की बात कही है। दूसरी ओर माकपा ने समाधान 6 दिवस में नहीं होने पर जोन कार्यालय घेराव की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से सुगीता गिरी ,तिलवा साहू, बबली साहू, हुसैन ,दिलहरण समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।