कोरबा । एक साथ तीन बच्चों के गर्भ में होने की जो खुशी मां और परिजन अनुभव कर रहे थे, उनके इस दुनिया में आते ही गम में बदल गई। प्रसव पीड़ा उठने पर गर्भवती को अस्पताल पहुंचाने इस बार तो महतारी एक्सप्रेस समय पर पहुंच गई थी, पर वक्त से पहले प्रसव हो जाने के कारण तीनों नवजात नहीं बचाए जा सके। प्रसव एक्सप्रेस में ही हो गया था।
कुछ क्षण पहले घर में एक साथ तीन नए मेहमानों के आने की खुशी में सारा परिवार झूम रहा था। समय से पहले प्रसव में उनकी मौत हो जाने की यह दुखद घटना पाली ब्लॉक की है। ग्राम सिरली बोइदा में रहने वाली रामकुमारी पटेल गर्भवती थी। प्रसव पीड़ा उठने पर परिजनों ने 102 महतारी एक्सप्रेस को कॉल किया। कॉल मिलते ही महतारी की टीम गांव पहुंच गई और रामकुमारी को लेकर पाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रवाना हो गई। इस बीच दर्द बढ़ता गया और प्री-मिच्योर डिलवरी हो गई। महतारी एक्सप्रेस में बीच राह हुए प्रसव के बाद तीनों नवजात नहीं बचाए जा सके। प्रसूता की हालत ठीक बताई जा रही है। रास्ते में उसकी हालत बिगड़ता देख 102 कर्मियों ने उतरदा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कराने की जरूरत बताई, लेकिन वहां के कर्मचारियों ने भी उन्हें रेफर कर दिया। इसके बाद वे रामकुमारी को लेकर सीएचसी पाली के लिए रवाना हो गए। जब तक वे अस्पताल पहुंच पाते, देर हो चुकी थी। एक साथ जन्म लेने वाले तीन नवजात में दो बालिका व एक बालक था। राजकुमारी को समय रहते उपचार देकर बचा लिया गया।