नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि दवा खरीदी का पुराना सिस्टम पूरी तरह से बदल दें। दवा खरीदी की किसी भी तरह से डुप्लीकेसी न हो। एक प्रापर चैनल से दवाआें की खरीदी आैर खरीदी के बाद इसे अस्पतालों तक निश्चित समय में पहुंचा देवें। उन्होंने कहा कि दवाआें को गोदाम में भरकर न रखा जाए।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने एक निजी होटल में आयोजित समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की। बैठक सुबह साढ़े दस बजे से रात नौ बजे तक चली। सिंहदेव ने दवा खरीदी सिस्टम पर सवाल उठाते हुए मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन के अधिकारियों को इसमें आैर अधिक पारदर्शिता लाने कहा। उन्होंने कहा कि सभी दवाईयों की खरीदी समय पर हो और वे अस्पतालों के माध्यम से आम जनता के लिए सुलभ हो। उन्होंने दवा खरीदी की वर्तमान व्यवस्था की कमियों और खामियों को दूर करने के निर्देश दिए।स्वास्थ्य मंत्री ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग और छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन के साथ समन्वय कर शासकीय अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाआें का स्टाक रखने को कहा। समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक, संचालक शिखा राजपूत तिवारी और एमएचएम की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला के अलावा सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिलों में पदस्थ विभागीय उपसंचालक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, संभागीय संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य विभाग तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
निचले कर्मचारियों के काम नहीं करने पर नाराज हुए मंत्री
बैठक के दौरान सिंहदेव के सामने निचले स्तर के कर्मचारियो द्वारा काम को टाले जाने की शिकायत की गई। इस दौरान सिंहदेव ने ऐसे कर्मचारियों पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि नीचे से उच्च स्तर तक सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की जवाबदेही तय है। सभी को समयसीमा के भीतर अपना काम करना होगा।
होटल में मीटिंग पर अमित की आपत्ति, टीएस ने कहा- सर्किट हाउस में व्यवस्था नहीं थी
यह बैठक के होटल में आयोजित करने पर जोगी कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने इसे फिजूलखर्ची बताते हुए शर्मनाक करार दिया है। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने बैठक के पहले पत्रकारों से इस पर कहा कि बैठक के लिए सर्किट हाउस की जगह मांगी गई थी, हमें अब तक उसका जवाब ही नही आया है, यह सूचना ज़रुर दी गई है कि उनके पास 140 लोगों के लिए बैठक की क्षमता नही है, हम तो वहां भी कर लेते।
इन योजनाओं और कार्यक्रमों की हुई समीक्षा
बैठक में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, ब्लड बैंक एवं ब्लड स्टोरेज इकाई, सिकलसेल नियंत्रण कार्यक्रम, यूनिवर्सल हेल्थ केयर, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, गैर-संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम, शहरी स्वास्थ्य मिशन।
source by DB