रायपुर/11 जून 2019। गृह, जेल, लोक निर्माण, धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू सुबह 10.30 बजे से, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल दोपहर 1 बजे से और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम दोपहर 3 बजे से कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आम जनता से मिले। इस दौरान विभाग से संबंधित समस्याओं का निराकरण करते हुये कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं और आम जनता से आवेदन प्राप्त कर विभाग से संबंधित शिकायत और सुझाव पर कार्यवाही एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा की।
महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया 12 जून को राजीवभवन में कांग्रेसजनों से मिलेंगी
आज 12 जून को महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया दोपहर 3 बजे से कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में बैठेंगे। इस दौरान मंत्री अनिला भेड़िया विभाग से संबंधित समस्याओं का निराकरण करने हेतु कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं और आम जनता से आवेदन प्राप्त कर विभाग से संबंधित शिकायत और सुझाव पर कार्यवाही और कांग्रेस कार्यकताओें से राजनैतिक चर्चा भी करेंगे। इस क्रम की शुरूआत में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल 4 जून को और पीएचई मंत्री गुरू रूद्र कुमार 6 जून को, आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा 8 जून को, वन मंत्री मो. अकबर ने 10 जून को, गृह, जेल, लोक निर्माण, धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम 11 जून को कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी।