सूरजपुर| मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत राज्य में रोटा वायरस वैक्सीन को लागू किया गया है। इसके लिये जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण 14 जून 2019 को सुबह 10 बजे से जिला चिकित्सालय के सभा कक्ष में किया गया है। प्रशिक्षण में महिला एवं बाल विकास विभाग से जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला सूचना अधिकारी, जिला मितानिन समन्वयक, जिला डाटा प्रबंधक समेत अन्य मौजूद रहेंगे।