
नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देश के उन चुनिंदा राष्ट्रपतियों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व में वोट किया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ उनकी पत्नी ने भी मतदान किया. राष्ट्रपति के लिए राष्ट्रपति भवन में ही विशेष पोलिंग केंद्र बनाया गया था. रामनाथ कोविंद से पहले राष्ट्रपति रहे प्रणव मुखर्जी ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया था.
