नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव में आज छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. इस चरण में चार मुख्यमंत्रियों भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दिग्विजय सिंह, अखिलेश यादव और शीला दीक्षित की किस्मत दांव पर है. आज बिहार, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. वहीं हरियाणा की 10, झारखंड की चार, उत्तर प्रदेश की 14 और नई दिल्ली की सात सीटों पर मतदान हो रहा है.
बिहार 9.03
हरियाणा 8.25
मध्य प्रदेश 10.42
उत्तर प्रदेश 8.02
पश्चिम बंगाल 16.60
झारखंड 15.36
दिल्ली 7.15
इस चरण के चुनाव में किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों में यूपी की आजमगढ़ से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी सुल्तानपुर से बीजेपी के टिकट पर, मध्य प्रदेश में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर बीजेपी उम्मीदवार के रूप में मुरैना सीट से, बीजेपी से राज्य के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह कांग्रेस से एवं साध्वी प्रज्ञा सिंह बीजेपी उम्मीदवार के रूप में तथा गुना से कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हैं. इसके अलावा हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में और राव इंद्रजीत सिंह गुड़गांव से बतौर बीजेपी उम्मीदवार और जजपा अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला हिसार से चुनाव मैदान में हैं.
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के पांडव नगर में डाला वोट. वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने निजामुद्दीन मे डाला वोट.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में डाला वोट. आज हरियाणा की 10 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.
सात राज्यों की 59 सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है. पहले दो घंटे की बात करें तो बिहार में 9.03 प्रतिशत, हरियाणा में 8.26 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 10.92 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 8.02 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 16.60 प्रतिशत, झारखंड में 15.36 प्रतिशत और नई दिल्ली में 7.20 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है.
विराट कोहली गुरुग्राम में वोट डालने के लिए पहुंचे. फिलहाल कतार में खड़े हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
नई दिल्ली के निर्माण भवन पोलिंग बूथ पर पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और बीजेपी महासचिव रामलाल ने वोट डाला.
दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 164 प्रत्याशी अपनी किस्मत अजमा रहे हैं, जिनमें 18 महिलाएं हैं. प्रमुख उम्मीदवारों में कांग्रेस से उत्तर पूर्वी दिल्ली से पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, पूर्वी दिल्ली से पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली, नई दिल्ली से पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन और दक्षिण दिल्ली से बॉक्सर विजेंद्र सिंह शामिल हैं तो बीजेपी की ओर से प्रमुख उम्मीदवारों में चांदनी चौक से केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, पूर्वी दिल्ली से भूतपूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर, नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी शामिल हैं. वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से अहम उम्मीदवारों में उत्तर पूर्वी दिल्ली से दिलीप पांडे और पूर्वी दिल्ली से आतिशी शामिल हैं.
छठे चरण में आज उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, आंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में मतदान होगा. इस चरण में एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव और केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.
मध्य प्रदेश में आज मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में वोट डाले जाएंगे. इन आठ सीटों पर 14 महिलाओं सहित कुल 138 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस चरण में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (मुरैना से बीजेपी प्रत्याशी), कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना) और कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (भोपाल) जैसे वरिष्ठ नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है. इनके अलावा, भोपाल सीट से दिग्विजय के खिलाफ लड़ रहीं मालेगांव बम विस्फोटों की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी मैदान में हैं.