बलौदाबाजार 12 मई 2019। बलौदाबाजार के पलारी से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां एक शिक्षक ने पहले तो अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी पर लटक गया। घटना पलारी के खरतोरा गांव की है। शिक्षक का नाम कौशल साहू है। कौशल साहू शिक्षक के तौर पर सकरी स्कूल में पदस्थ था।
जानकारी के मुताबिक शिक्षक शराब का आदि था, शराब के नशे में वो पहले भी पत्नी से विवाद करता रहा है।आज भी उसने पत्नी से विवाद किया और फिर तैश में आकर पत्नी पर फावड़े से वार कर दिया, वो तब तक पत्नी के सर और चेहरे पर फावड़ा मारता रहा, जब तक वो मर नहीं गयी। पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद उसने खुद भी फांसी लगा ली। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।