BREAKINGराजनीतीराज्य

मतदान दिवस पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पूरे जनपद के बूथों का दौरा कर लेते रहे जायजा


ब्यूरो,रिपोर्ट,शिव शंकर तिवारी

श्रावस्ती,लोकसभा समान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने मतदान दिवस पर पूरे जनपद के बूथों का दौरा का जायता लेते रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने दोनो ए0आर0ओ0 भिनगा इकौना व जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि चुनाव से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो स्वयं पहुंच कर उसका निराकरण करायें तथा अवगत भी करावें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कर्मी, पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारियों से भी वार्ता की तथा निर्देश दिये कि मतदान सम्पन्न होने के पश्चात प्राप्त मतदान सामग्री, एकत्र कर अपनी पोलिंग पार्टी के साथ ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैट कलेक्ट्रेट स्थित स्ट्रांग रूम में जमा करायेगें। उन्होने सभी मतदान में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिये कि पार्टी रवानगी स्थल से लेकर मतदान केन्द्र व स्ट्रांग रूम में ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट मशीन जमा करने तक किसी भी बाहरी व्यक्ति से संपर्क नही करेंगे तथा अपनी पोलिंग पार्टी के साथ अपने निर्धारित वाहन से वापस आयेगें।जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने विकासखण्ड हरिहरपुररानी के आदर्श मतदान केन्द्र मतदान केन्द्र क्रमशः प्रा0वि0 मदरहवा, प्रा0वि0 चहलवा, जूनियर हाईस्कूल भिनगा, सेमरी चकपिहानी, विकासखण्ड गिलौला के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर, प्राथमिक विद्यालय लेंगड़ी गूलर , नेहरू स्मारक इण्टर कालेज, प्रा0वि0 मनकौरा, विकासखण्ड इकौना के अन्तर्गत कटघरा, भाभेंपारा, अधंरपुरवा, तथा विकासखण्ड सिरसिया के अन्तर्गत मतदान केन्द्र शाहपुर बरगदवा, तेंदुआ रतनपुर, टिटिहिरिया, गुलरा परसोहना सहित कई स्थलों का निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने शांम 05ः00 बजे तक हुए मतदान के बारे में बताया कि 289-भिनगा विधानसभा में 53.41 प्रतिशत तथा 290-श्रावस्ती विधानसभा में 54.85 प्रतिशत रहा इस तरह से जनपद का कुल मतदान प्रतिशत 52.90 है।

source

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button