रायपुर। छत्तीसगढ़ का एक युवा पिछले सप्ताह फोनी चक्रवात से प्रभावित ओड़िशा के जगन्नाथ पुरी में फंसने के कारण जेईई एडवान्स का ऑनलाइन आवेदन नहीं भर पाया। युवा ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ओड़िशा के तूफानी फंसे युवाओं के लिए आवेदन की तारीख 9 मई को बढाकर 14 मई तक किए जाए के निर्णय से उसे भी फायदा दिलाने की गुहार लगाई। छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री ने तत्काल उसकी मदद के लिए केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से दूरभाष पर बातचीत की। युवा के फोनी चक्रवात में फंसे होने का हवाला देते हुए उसे ऑनलाइन आवेदन 14 मई 2019 तक की सुविधा दिलाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री को पत्र भी प्रेषित किया है।
उल्लेखनीय है कि दुर्ग जिले के इस युवा ने कठिन मेहनत कर जेईई मेंन्स में 93.18 प्रतिशत प्राप्त किया है। इस कारण उसने जेईई एड़वान्स परीक्षा में बैठने की योग्यता हासिल की है। उसका सीबीएसई के 12 वीं की परीक्षा में भी 83 प्रतिशत अंक आया है। इस युवा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से गुहार लगाई की उसे आईआईटी, एनआईटी जैसे संस्थानों में प्रवेश हेतु परीक्षा में बैठने के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए ओड़िशा के फोनी तूफान से पीड़ित युआवों की तरह ऑनलाइन आवेदन की तिथि में छूट दी जाए।
source