रायपुर। प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव के अपने जन घोषणा पत्र में जनता से जो वादे किए थे भूपेश बघेल सरकार उसे ईमानदारी से पूरा करना शुरू कर चुकी है। कांग्रेस ने हर परिवार को सस्ते दर पर चावल उपलब्ध करवाने का वादा किया था, उसे भी पूरा करने जा रही है। प्रदेश भर की राशन दुकानों में चावल उत्सव का आयोजन इसीलिए किया जा रहा है।
सुशील आनंद शुक्ला ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस जो वादे करती है, उसे पूरा करती है। भाजपा की तरह चुनाव के बाद उसे भूलती नहीं। पिछले दो चुनावों में भाजपा ने गरीबों को चावल देने का वादा कर वोट हासिल किया। चुनाव के पहले बेतहाशा राशन कार्ड बने। सरकार में आने के बाद राशन कार्डों को फर्जी बता कर लाखों लोगों को चावल से वंचित रखा गया। भाजपा चुनाव सामने देखकर चावल उत्सव मनाती थी। कांग्रेस की सरकार लोकसभा चुनाव के बाद चावल उत्सव मनाने जा रही। कांग्रेस ने अपने वायदे के अनुसार किसानों का कर्ज माफ किया। धान की खरीदी 2500 रुपये प्रति क्विंटल में किया। 400 यूनिट तक बिजली बिल आधा कर दिया।