
हैदराबाद:
IPL 2019 का फाइनल मुकाबला आज हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए. चेन्नई सुपरकिंग्स को खिताब जीतने के लिए 150 रनों का लक्ष्य दिया गया है.
इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. बता दें कि मुंबई इंडियंस ने अपने तीनों खिताब पहले बल्लेबाजी करते हुए ही जीते हैं. लीग राउंड में दोनों ही टीमों ने 14 मैचों में से 9-9 मुकाबले जीते हैं, जबकि 5-5 मैचों में दोनों ही टीमों को हार का सामना करना पड़ा है.
आईपीएल के 12वें सीजन में चेन्नई और मुंबई 3 बार आमने-सामने हो चुकी हैं और तीनों ही मौकों पर रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स को मात दी है. मुंबई के हाथों लीग राउंड में दो मैच हारने के बाद चेन्नई पहले क्वालिफायर मैच में भी मुंबई से हार गई थी. इस सीजन में ये दोनों टीमें आज चौथी बार भिड़ेंगी. जहां चेन्नई सुपरकिंग्स ने 3 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है तो वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस भी तीन बार खिताब जीत चुका है.
