
रायपुर। प्रदेश की राजधानी रायपुर में मंगलवार को सीएम हाउस के सामने एक नाबलिग युवक की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। वहीं पीड़ित युवक का आरोप है जब उसके साथ मारपीट हो रही थी उस समय मौके पर पुलिस भी मौजूद थी जो मूक दर्शक बनी सब देख रही थी। घटना के बाद युवक अपने परिजनों के साथ सिविल लाईन थाने पहुंचा और इसकी शिकायत पुलिस से की। युवक ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी बहन संजीवनी 108 में काम करती है और रात में उसी को लेने संजीवनी 108 के ऑफ़िस जा रहा था।
उसी समय सीएम हाउस के सामने कुछ लोग पुलिस की गाड़ी से उतरे और उसे पीटना चालू कर दिए। घटना के दौरान दो पुलिसकर्मी भी मौजूद थे जिन्होंने बचाने की पहल तक नहीं की। पीड़ित युवक के पिता ने CCTV फुटेज जांचने की मांग की है और आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस से उचित कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ित के पिता ने बताया कि CM हाउस के सामने लोगों की पिटाई हो रही है तो दूसरी जगह पब्लिक का क्या हाल होगा। इसका अंदाज़ा रात को हुई इस घटना के बाद आसानी से लगाया जा सकता है पुलिसकर्मियों के पीड़िय युवक की मदद न करने पर परिजनों में भी आक्रोश है।
