नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने बुधवार सुबह तमिलनाडु के कोयम्बटूर में 7 ठिकानों पर छापेमारी की. जांच एजेंसी ISIS मॉड्यूल की जांच कर रही है. साथ ही इस बात की जांच कर रही है कि जहरान हाशिम से इसका कोई लिंक रहा है या नहीं. सूत्रों का कहना है कि कोयंबटूर मॉड्यूल का हेड माना जा रहा मोहम्मद अजहरुद्दीन का सोशल मीडिया के माध्यम से ज़हरान हासिम से लिंक रहा है. वह फेसबुक पर जहरान हाशिम से जुड़ा था.
source by ns