गरियाबंद : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नक्सलियों का उत्पात देखने को मिला है। यहाँ बुधवार की देर रात नक्सलियों ने मैनपुर-नवामुड़ा तेंदूपत्ता गोदाम पर हमला बोलकर उसे आग के हवाले कर दिया है। इस दौरान माओवादियों ने तेंदूपत्ता गोदाम में तैनात चौकीदार को बंधक भी बना लिया और उनके साथ मारपीट भी की।
आगजनी में पूरा तेंदूपत्ता गोदाम जलकर खाक हो गया। दरअसल जिस फड़ में नक्सलियों ने आग लगाई है, वहां 3 गोदाम तेंदूपत्ता हैं, उनमें से एक गोदाम को नक्सलियों ने आग के हवाले किया है। इधर घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। गरियाबंद, राजिम से पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया, हालांकि तब तक तेंदूपत्ता गोदाम में बड़ा नुकसान हो चुका था।
घटना बुधवार तड़के की बताई जा रही है। इस घटना में 15000 मानक बोरा तेंदुपत्ता जलकर खाक हो गया है। इसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये बतायी जा रही है।
मैनपुर से 1 किलोमीटर दूर ये तेंदूपत्ता गोदाम मौजूद है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, खुद SP एमआर अहिरे भी मौके पर मौजूद है। स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधियों ने भी आग बुझाने में मदद की।