BREAKINGलाइफ स्टाइलव्यापार

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में निकली असिस्टेंट की भर्तियां, सैलरी 48000, Direcr Link से करें Apply

नई दिल्ली: EPFO Recruitment 2019: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organisation) में असिस्टेंट (Assistant) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं जिसे असिस्टेंट सेक्शन आफिसर्स का पोस्ट भी कहा जाता है. इस पद के लिए कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इन पदों पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके रिजस्ट्रेशन कर सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 15 जून 2019 है. रजिस्ट्रेशन के बाद 25 जून तक ऑनलाइन फीस जमा की जा सकती है. जबकि फार्म को रि-एडिट करने की लास्ट डेट 10 जुलाई होगी.

कितने पोस्ट हैं खाली
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में असिस्टेंट के कुल 280 पद खाली हैं.

कब होगी परीक्षा
इस जॉब को पाने के लिए कैंडिडेट को रिक्रूटमेंट एग्जाम देना होगा जिसकी तारीख 30 जुलाई 2019 है.

योग्यता
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन असिस्टेंट भर्ती 2019 के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट को कम से कम ग्रेजुएट होना जरुरी है.

उम्र सीमा
कैंडिडेट को असिस्टेंट की जॉब के लिए कम से कम 20 साल और अधिकतम 27 साल का होना चाहिए.

उम्र सीमा में छूट
रिजर्वेशन कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले कैंडिडेट्स को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी. OBC के लिए 6 साल, SC-St को 8 साल की छूट दी जाएगी.

सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को टीए, डीए, एचआरए और अन्य सहित भत्ते के अलावा 44,900 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा.

EPFO recruitment 2019: How to apply ऐसे करें अप्लाई
Step 1: ऑफिशियल वेबसाइट पर epfindia.gov.in विजिट करें.
Step 2: homepage पर ‘online registration for assistants’ के टैब के अंदर ‘online services’ पर क्लिक करें.
Step 3: आपको एक नए पेज पर रियाडरेक्ट किया जाएगा.

Step 4: यहां ‘click here for new registration’ पर क्लिक करें.
Step 5: अपनी details डालें जिसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा.
Step 6: अपना फोटो अपलोड करें
Step 7: Final payment करें.

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button