BREAKINGव्यापार

आरबीआई ने देश में डिजिटल ट्रांजिक्शन वाले उपभोक्ताओं को दी ये बड़ी छूट, जानिए किसे होगा फायदा

नई दिल्ली:रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने ऑनलाइन ट्रांजिक्शन करने वाले खाता धारकों को नई सौगात दी है जो कि आने वाले एक जुलाई से लागू हो जाएगी. भारतीय रिजर्व बैंक रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्‍टम (RTGS) और नेशनल इलेक्‍ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (NEFT) सिस्‍टम के जरिए ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने वाल उपभोक्ताओं से आगामी एक जुलाई से कोई चार्ज नहीं लेगा. आरबीआई ने डिजिटल और ऑनलाइन ट्रांजिक्शन के बढ़ावे के लिए ये कदम उठाए हैं. देश में डिजिटल ट्रांजिक्‍शन को बढ़ावा देने के लिए आरबीआई ने आरटीजीएस और एनईएफटी सिस्‍टम पर उसके द्वारा लगाए जाने वाले शुल्‍क को समाप्‍त करने की घोषणा कर दी है इसके अलावा आरबीआई ने सभी बैंकों से इस निर्देश को एक जुलाई से अमल में लाने को कहा है.

आपको बता दें कि अभी तक RBI अपने RTGS और NEFT सिस्‍टम के जरिये किए लाने वाले लेनदेन के लिए बैंकों से न्‍यूनतम शुल्‍क लेता था. इस शुल्‍क का भार बैंक अपने ग्राहकों से वसूलते थे. RTGS का इस्‍तेमाल बड़ी राशि को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है, जबकि NEFT का इस्‍तेमाल छोटी राशि के ट्रांसफर के लिए किया जाता है. NEFT एक राष्‍ट्रीय पेमेंट सिस्‍टम है, जिससे हर कोई फंड ट्रांसफर कर सकता है.

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button