
बीजापुर. जींस और टी-शर्ट पहनकर आने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों की अब खैर नहीं है. इस संबंध में कलेक्टर केडी कुंजाम ने अजीबो-गरीब फरमान जारी कर दिया है. कलेक्टर के हस्ताक्षरित जारी किये गए आदेश में कहा गया है कि अब अधिकारियों-कर्मचारियों को शालीन कपड़ा पहनकर दफ्तर आना होगा.
आदेश नहीं माने जाने पर कार्रवाई की भी बात कही गई है. कलेक्टर केडी कुंजाम ने अपने आदेश में लिखा है कि चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को गणवेश और धुलाई भत्ता भी दिया जाता है. ऐसे में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी अपने गणवेश में ही कार्यालयीन दायित्व का निर्वहन करेंगे.
