नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष दरवेश यादव (Darvesh Yadav) की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. साथी वकील ने ही गोली मार दी. दो दिन पहले ही उन्हें अध्यक्ष पद मिला था. दीवानी कचहरी में स्वागत समारोह के दौरान गोली कांड हुआ है. अधिवक्ता मनीष द्वारा गोली चलाने का आरोप है.
बताया जा रहा है कि दरवेश को उसने एक के बाद एक तीन गोली मारी, बाद में मनीष ने खुद को भी गोली मार ली. मनीष को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं दरवेश को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना से पूरे अधिवक्ताओं में गम और गुस्से की लहर दौड़ गई. गोलीकांड की जानकारी मिलने के बाद एडीजी अजय आनंद और एडीजे अजय श्रीवास्तव पुष्पांजलि हॉस्पिटल पहुंचे हैं.