रायपुर. राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एस भारती दासन को रायपुर कलेक्टर बनाने का आदेश जारी किया गया है। 2006 बैच के IAS इलेक्शन कमीशन से पहले जांजगीर के कलेक्टर थे, वे सूरजपुर में भी कलेक्टर रह चुके हैं। एस बासव राजू को तबादला होने के बाद से ही रायपुर कलेक्टर का पद खाली पड़ा था।
mitan bhoomi
समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.