स्टेडियम को सरकारी स्कूल के खेलउत्सव मनाने में देने के लिए एवं आसपास रहने वालों की टीम बनाकर उन्हें खेलने में मदद किया जाए इससे लोग सेहत के प्रति जागरूक होंगे
इससे सरकारी स्कूल जिसमे मैदान का अभाव है उन्हें फायदा होगा और खिलाडीयो को एवं आम जनता को सीधे लाभ मिलेगा और स्टेडियम का उपयोग भी बराबर होगा- विकास उपाध्याय
रायपुर/12 जून 2019 पश्चिम विधानसभा में तीन-तीन खेल के स्टेडियम दीनदयाल उपाध्याय जैसे ऑडिटोरियम है जो अनुपयोगी है जिसका किसी प्रकार का कोई भी उपयोग नहीं हो रहा है इसका उपयोग करने के लिए पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने स्टेडियम के डायरेक्टर श्वेता सिन्हा एवं सचिव कोमल परदेसी के साथ बैठक कर स्टेडियम को उपयोगी बनाने हेतु चर्चा की गई जिससे सरकारी स्कूल में मैदान का अभाव होता सरकारी स्कूल के खेल उत्सव मनाने हेतु दिया जा सकता है इसमे सरकारी स्कूल के बच्चे एवं उसके आसपास रहने वाले खिलाड़ियों को ,बच्चों को इनका सीधा फायदा मिल सकेगा स्टेडियम एवं मैदान उपलब्ध होने से वहा बैडमिंटन खेलने वाले आसपास के लोग खेल सके पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने इसे उपयोगी बनाने हेतु कहा कि यदि इस खेल के मैदान को, इस स्टेडियम को सफल एवं उपयोगी बनाना है तो सरकारी स्कूल जहा मैदान नही है उन्हें खेलउत्सव के समय इस मैदान को इस स्टेडियम को दिया जा सकता है , उसके आसपास रहने वाले खिलाड़ी जो टीम बनाकर खेलते है एवं बच्चों को इसमें खेलने की सुविधा दी जाए जिससे लोगो मे सेहत के प्रति जागरूकता बनी रहेगी और नए खिलाड़ी उभर के सामने आएंगे एवं स्टेडियम का भी उपयोग होगा पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत 22 वार्ड है जिसमें जैसे गीता नगर ,चौबे कॉलोनी, समता कॉलोनी ,दीनदयाल उपाध्याय नगर ,हीरापुर ,टाटीबंध, जरवाय, कुकुरबेड़ा, अटारी ,कोटा, विकास नगर, अशोकनगर, गुढ़ियारी ,रामनगर, लक्ष्मण नगर ,भारत नगर, कृष्णा नगर ,गोपाल नगर ,महेश कॉलोनी, खमतराई ,शुक्रवारी बाजार, मंगल बाजार, आजाद चौक,साहू पारा,प्रीतम नगर,ज्योतिबा नगर,रामकुंड, टीचर्स कालोनी एवं साइंस कॉलेज आवासीय परिसर आदि मोहल्ले को सीधा फायदा मिलेगा जिससे इस मैदान का उपयोग बराबर एवं नियमित रूप से होगा इसके लिए आज हमने खेल के डायरेक्टर श्वेता सिन्हा एवं सचिव कोमल परदेशी के साथ बैठक की गई जिसमें सरकारी स्कूल के बच्चे एवं उसके आसपास रहने वाले बच्चों को ओर जो हेल्थ के प्रति जागरूक है जो कमेटी बनाकर खेलते है उन्हें इस स्टेडियम में खेलने की सुविधा प्रदान की जाए आज शहर में खेल के मैदान का अभाव है स्टेडियम देने से लोगो को खेल का मैदान भी मिल जाएगा और स्टेडियम बराबर रूप से उपयोग होते रहेगा।