BREAKINGइंडियाराजनीतीराज्य

पीएम मोदी मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में जनसभा को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण का मतदान रविवार को संपन्न हो गया. सातवें और आखिरी चरण को लिए 19 मई को वोट डाले जाएंगे. इसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. सातवें चरण में जनता को लुभाने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां ताबड़तोड़ रैली कर रही है. सोमवार को पीएम मोदी मध्य प्रदेश के रतलाम, हिमाचल प्रदेश के सोलन और पंजाब के बठिंडा में जनसभा को संबोधित करेंगे. तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह भी पश्चिम बंगाल में 3 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पंजाब के फतेहपुर साहिब और होशियारपुर में रैली को संबोधित करेंगे. उधर प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश के रतलाम में रैली करेंगी. इसके बाद उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी. शाम को इंदौर में रोड शो भी करेंगी. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और गाजीपुर में संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे.

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button