पीली साड़ी वाली के बाद अब नीली गाउन वाली खूबसूरत पोलिंग ऑफिसर की तस्वीर वायरल

नीली मोनो में भोपाल लोकसभा सीट पर पोलिंग बूथ अफसर हैं जिनकी ड्यूटी गोविंदपुरा विधानसभा के किसी पोलिंग बूथ पर लगी है. इनके हाथ में जो बॉक्स है, उस पर 154 लिखा है जो गोविंदपुरा विधानसभा का नंबर है.
नीली मोनो में भोपाल लोकसभा सीट पर पोलिंग बूथ अफसर हैं
ट्विटर पर लिखा जा रहा है, “आज भोपाल के जिस बूथ पर ये पीठासीन अधिकारी होंगी, आज वहां 100% पोलिंग पक्की, अरे अब वोट करने निकलो भोपाल वालों
रीना द्विवेदी की भी यह तस्वीर खूब वायरल हुई थी
वायरल हो रही यह तस्वीर 5 मई 2019 यानी चुनाव से एक दिन पहले की है. उस दिन रीना द्विवेदी लखनऊ के नगराम में बूथ नंबर 173 पर थीं, वह चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची थीं.
रीना का वायरल फोटो
महिला का नाम रीना द्विवेदी है और वे लखनऊ के पीडब्लूडी विभाग में कार्य करती हैं. संभव है कि आने वाले दिनों में महिला की सही पहचान सामने आए. फिलहाल सोशल मीडिया पर महिला सुर्ख़ियों में छा रही है.
