BREAKINGव्यापार

शेयर बाजार / सेंसेक्स 28 प्वाइंट बढ़कर खुला, निफ्टी 11,250 के पार

नई दिल्ली :सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर की वजह से दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट का दौर जारी है. जानकारों का कहना है कि फिलहाल बाजार में गिरावट की आशंका बरकरार है. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 28.31 प्वाइंट बढ़कर 37,491.30 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 20.20 प्वाइंट की नरमी के साथ 11,258.70 के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 100 शेयरों वाले स्मॉलकैप इंडेक्स और मिडकैप इंडेक्स में करीब आधा फीसदी की नरमी दर्ज की गई.

सेंसेक्स-निफ्टी में दायरे में कारोबार
सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Equity Market) और निफ्टी में सीमित दायरे में कारोबार होते हुए देखा गया. करीब 130 प्वाइंट की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. शुरुआती कारोबार में आईटी और एफएमसीजी सेक्टर को छोड़कर ज्यादातर इंडेक्स में लाल निशान में कारोबार दर्ज किया गया.

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
सोमवार को शुरुआती कारोबार में भारती इंफ्राटेल, SBI, HUL, BPCL, TCS, ONGC, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, विप्रो, वेदांता, हीरो मोटोकॉर्प, टाइटन कंपनी, बजाज ऑटो और भारती एयरटेल में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया.

दूसरी ओर कारोबार की शुरुआत में आयशर मोटर्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग, जी इंटरटेनमेंट, डॉ रेड्डीज लैब्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन, अदानी पोर्ट्स, ग्रासिम, टाटा स्टील, सिप्ला, UPL, एनटीपीसी, हिंडाल्को, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी बैंक में कमजोरी के साथ कारोबार हुआ.

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button