मुंबईः मुंबई में एक लड़की के साथ छेड़-छाड़ की घटना सामने आई है. लड़की जब एटीएम से पैसे निकालने के लिए गई तभी एक युवक उसके पीछे आया और उसे गलत नीयत से छुआ. घटना के दौरान लड़की ने इसका वीडियो बना लिया और इसे ट्वीटर पर पोस्ट कर दिया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि ठाणे में एक लड़की एटीएम से पैसे निकालने गई. इस दौरान उसे कुछ दिक्कतें आई. जिसके बाद पीछे से एक लड़का एटीएम में घुसकर मदद की बात कही. मदद के बहाने उसके पास पहुंचा और उसे गलत नीयत से कई जगह छुआ. इसके बाद लड़का प्राइवेट पार्ट निकाल कर एटीएम में खड़ा हो गया. घटना के दौरान लड़की ने अपने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर ली.
जैसे ही लड़की एटीएम से बाहर निकली उसे पीसीआर वैन दिखाई दी. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा. लड़की ने वीडियो को ट्वीटर पर डाल दिया. पुलिस ने लड़के को गिरफ्तार कर लिया है.
इस वीडियो को लड़की ने ट्विटर पर पोस्ट कर दिया. वीडियो को देखकर ट्वीटर पर मौजूद लोग इस युवती की निडरता की तारीफ कर रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.