बैतूल. नगर से 25 किमी दूर हिड़ली गांव में रविवार को शाम 7.48 बजे कचरे की ढेर में आग लगने से पास खड़ा ट्रैक्टर जल गया। ट्रैक्टर में लगी आग ने एक मकान तथा 5 पान ठेले को अपनी चपेट में ले लिया।
इस बीच एक होटल में रखा सिलेंडर आग से फट गया, जिससे आग और भीषण हो गई। गांवों में आग लगी देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। आग बुझाने के प्रयास में 24 ग्रामीण बुरी तरह झुलस गए। आग से झुलसे ग्रामीणों को अमरावती, परतवाड़ा और बैतूल अस्पताल में लाए हैं।
एक होटल के पीछे कचरे के ढेर में 7.45 बजे आग लग गई थी। हवा से आग ने पास ही खड़े एक ट्रैक्टर को चपेट में ले लिया। ट्रैक्टर में लगी आग को आसपास के लोगों ने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन ट्रैक्टर धू-धू कर जलने लगा। सबसे पहले मोटू लहरपुरे का कच्चा मकान आग की चपेट में आया। इसके बाद रूपेंद्र आर्य तथा संतोष लोखंडे की कच्चे मकान में संचालित होटल को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। संतोष लोखंडे की होटल में रखा गैस सिलेंडर फटने से आसपास
के तीन पान ठेले और बाइक जल गई।
ये 24 लोग झुलसे हैं आग से
घायलों में गणेश परसराम, बिजरलाल मंसू, सूर्यकांत चिंधू, महेश नत्थू, साहेबलाल ढोंडू, शिवचरण, अनमय हाफिज, धनराज चिंधू, निखिल नंदकिशोर, कमल लखन, जियालाल सुरतलाल, विकास जंगली, मदन सुदामा, तुलाराम श्यामलाल, अजय रामदयाल, राजेश धनराज, मोहन इवने, भानू रमेश, निर्मल राजू, भूपेंद्र चैतू, प्रभा सुरेश, प्रदयूत अशोक, बिसन सिंगा तथा लक्ष्मण, भूरा हैं। इनमें से गणेश की हालत अधिक गंभीर है।
source by DB