BREAKINGइंडियाराज्य

ट्रैक्टर में लगी आग होटल तक पहुंची, सिलेंडर फटने से 5 दुकानें व 1 घर खाक

बैतूल. नगर से 25 किमी दूर हिड़ली गांव में रविवार को शाम 7.48 बजे कचरे की ढेर में आग लगने से पास खड़ा ट्रैक्टर जल गया। ट्रैक्टर में लगी आग ने एक मकान तथा 5 पान ठेले को अपनी चपेट में ले लिया।

इस बीच एक होटल में रखा सिलेंडर आग से फट गया, जिससे आग और भीषण हो गई। गांवों में आग लगी देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। आग बुझाने के प्रयास में 24 ग्रामीण बुरी तरह झुलस गए। आग से झुलसे ग्रामीणों को अमरावती, परतवाड़ा और बैतूल अस्पताल में लाए हैं।

एक होटल के पीछे कचरे के ढेर में 7.45 बजे आग लग गई थी। हवा से आग ने पास ही खड़े एक ट्रैक्टर को चपेट में ले लिया। ट्रैक्टर में लगी आग को आसपास के लोगों ने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन ट्रैक्टर धू-धू कर जलने लगा। सबसे पहले मोटू लहरपुरे का कच्चा मकान आग की चपेट में आया। इसके बाद रूपेंद्र आर्य तथा संतोष लोखंडे की कच्चे मकान में संचालित होटल को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। संतोष लोखंडे की होटल में रखा गैस सिलेंडर फटने से आसपास
के तीन पान ठेले और बाइक जल गई।

ये 24 लोग झुलसे हैं आग से
घायलों में गणेश परसराम, बिजरलाल मंसू, सूर्यकांत चिंधू, महेश नत्थू, साहेबलाल ढोंडू, शिवचरण, अनमय हाफिज, धनराज चिंधू, निखिल नंदकिशोर, कमल लखन, जियालाल सुरतलाल, विकास जंगली, मदन सुदामा, तुलाराम श्यामलाल, अजय रामदयाल, राजेश धनराज, मोहन इवने, भानू रमेश, निर्मल राजू, भूपेंद्र चैतू, प्रभा सुरेश, प्रदयूत अशोक, बिसन सिंगा तथा लक्ष्मण, भूरा हैं। इनमें से गणेश की हालत अधिक गंभीर है।

source by DB

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button