BREAKINGइंडियाराज्य

चक्रवाती तूफान वायु आज टकराएगा गुजरात के तट से, NDRF की 36 टीमें तैनात

नई दिल्ली:भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आज चक्रवाती तूफान वायु (VayuCyclone) गुजरात के तटवर्तीय इलाकों से टकरा सकता है. इस साइक्लोन से टकराते ही गुजरात के तटवर्ती इलाके में 50-60 किलोमीटर से लेकर 70 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी और 13 जून को इसकी रफ्तार अरब सागर से सटे उत्तरी इलाके में 150 किलोमीटर से लेकर 180 किलोमीटर हो जाएगी.

इस आने वाले खतरे को भांपते हुए प्रशासन हाई अलर्ट पर है. लोगों की मदद के लिए NDRF की टीम पहले ही मुस्तैद है. जिला प्रशासन और एनडीआरएफ ने लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.

वायु तूफान को लेकर सोमनाथ मंदिर बंद करने के सवाल पर गुजरात सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ास्‍मा ने कहा, मंदिर बंद नहीं हो सकता. हम पर्यटकों से वहां न जाने की सलाह दे सकते हैं, लेकिन मंदिर में आरती की परंपरा बंद नहीं कर सकते, क्‍योंकि यह वर्षों से होती चली आ रही है. यह कुदरती आफत है. कुदरत ही रोक सकते हैं तो उन्‍हें हम क्‍यों रोकें.

अरब सागर में #CycloneVayu को देखते हुए, कोकण क्षेत्र के सभी समुद्र तटों को जनता के लिए बंद कर दिया गया है.

चक्रवाती तूफान Vayu EC अरब सागर के ऊपर पिछले 6 घंटों में NNW- वार्डों में चला गया. अभी यह वेरावल के दक्षिण में 130 किमी और पोरबंदर से 180 किमी दक्षिण में है. कुछ समय के लिए एनएनडब्ल्यू को स्थानांतरित करने की संभावना है और फिर दोपहर के समय हवा की गति 135-145 किमी प्रति घंटा की गति के साथ सौराष्ट्र तट पर पहुंचेगा.

गुजरात के तट पर गुरूवार की सुबह चक्रवात ‘वायु’ की आशंकाओं के बीच करीब 3 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है.  

गुजरात के दस जिलों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. एनडीआरएफ के 45 सदस्यों वाले राहत दल की करीब 52 टीमें गठित की गई हैं और सेना की दस टुकड़ियों को तैयार रखा गया है. 

पीएम मोदी ने लोगों को सुरक्षित रहने के लिए स्थानीय एजेंसियों द्वारा मुहैया कराई जा रही जानकारी का अनुसरण करते रहने के लिए कहा है. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा है कि चक्रवात वायु से प्रभावित होने वाले सभी लोगों की सुरक्षा और हित के लिए प्रार्थना करता हूं. सरकार और स्थानीय एजेंसी जानकारी मुहैया करा रही हैं, जिसका मैं प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों से अनुसरण करने का अनुरोध करता हूं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को चक्रवात से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को लोगों की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाने का निर्देश दिया. 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवात से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को लोगों की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाने का निर्देश दिया. 

केन्द्रीय भू विज्ञान मंत्री हर्षवर्धन का कहना है कि चक्रवातीय तूफान वायु के 13 जून, गुरुवार दोपहर गुजरात पहुंचने की संभावना है. उस दौरान हवा की गति 155 से 156 किलोमीटर प्रतिघंटा के बीच रहने का अनुमान है.  

रेलवे ने चक्रवात वायु के चलते आने वाली संभावित आपदा को देखते हुये रेलवे ने 110 ट्रेनों को रद्द कर दिया और कई ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही रोकने का फैसला किया है.  

चक्रवात वायु की वजह से पोरबंदर, दीव, भावनगर, केशोद और कांडला हवाई अड्डों पर बृहस्पतिवार रात 12 बजे से शुक्रवार रात 12 बजे तक उड़ानों का परिचालन बंद रहेगा. 

सरकारी कंपनी ओएनजीसी ने अरब सागर के ऊपर चक्रवात तैयार होने के मद्देनजर पश्चिमी तट पर स्थित अपने सभी संयंत्रों को हाई अलर्ट कर दिया है। कंपनी ने हेलीकॉप्टरों की उड़ान पर भी रोक लगा दी है. 

इस तूफान का असर मुंबई के तटों पर भी होने की आशंका है और मछुआरों को चेतावनी जारी कर दी गई है. भारतीय मौसम विभाग के डिप्टी डायरेक्टर जनरल केएस होसालिकर के अनुसार, मुंबई में हवा की रफ़्तार 50-60 किलोमीटर प्रतिघंटे हो सकती है. 

 गुजरात के 10 ज़िलों में आज और शुक्रवार को स्कूल बंद रहेंगे. 

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button