जांजगीर। नगरदा थाना अंतर्गत हनुमन्ता गांव में गुरुवार की सुबह एक नरकंकाल देखकर लोग दहशत में आ गए। गांव के बाहर खेत में यह नर कंकाल पड़ा था। नरकंकाल के सर पर लंबे बाल नजर आ रहे थे। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह नर कंकाल किसी युवती का है।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नरकंकाल को बरामद किया। एसडीओपी अमित पटेल ने बताया कि नगरदा थाने में 15 दिनों पहले गांव झरना निवासी गणेसी साहू (32 वर्ष) नामकी युवती के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
लड़की के पिता इतवारी साहू ने बताया था कि युवती मानसिक रूप से कमजोर थी और घर से अचानक कहीं चली गई थी। नर कंकाल के आस-पास मिले कपड़ों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह कंकाल उसी युवती का हो सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
source by cga