नई दिल्ली: जम्मू एंड कश्मीर की घाटी से 2 लाख के ईनामी आतंकी अब्दुल मजीद बाबा को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया है. अब्दुल मजीद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी है उसे 11 मई को श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया था. सरकार ने मजीद के सिर पर 2 लाख रुपयों का ईनाम भी रखा था. अब्दुल मजीद बाबा पिछले कई सालों से जैश-ए-मोहम्मद का सक्रिय आतंकी है. सबूतों के अभाव में वो पहले भी गिरफ्तारी के बाद छूट चुका था.
Abdul Majeed Baba, a Jaish-e-Mohammad terrorist with a Rs 2 lakh reward on his head, who was arrested in Srinagar, J&K on 11th May brought to Delhi on transit remand.
— ANI (@ANI) May 14, 2019
इसके पहले अब्दुल मजीद बाबा को स्पेशल सेल ने 4 फरवरी 2007 को दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, आईटीओ पर एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के खूंखार आतंकी फैयाज अहमद लोन को श्रीनगर से गिरफ्तार किया था तब इसके तीन और साथी फैयाज अहमद लोन, शाहिद गफ्फूर और अब्दुल मजीद बाबा के साथ बसीर अमहद भी गिरफ्तार किए गए थे.
उस समय इनके पास से 50 हजार भारतीय रुपये, 10 हजार यूएस डॉलर, 3 किलो विस्फोटक, 4 डेटोनेटर, एक टाइमर, 6 हैंड ग्रेनेड, एक पिस्टल, एक मैगजीन और दो कारतूस बरामद किए थे. तब ये सोपोर के डिस्ट्रिक्ट कमांडर हैदर के इशारे पर दिल्ली में बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे तब कोर्ट ने शाहिद गफ्फू को छोड़कर बाकी तीनों आतंकियों को सबूत के आभाव में छोड़ दिया था.