
रायपुर: शिवसेना, छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के निर्देशानुसार पार्टी के प्रदेश महासचिव व किसान नेता राकेश श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर किसानों के हल्का पट्टा को जल्द आनलाईन करने की मांग उठाया है. उन्होने पत्र में लिखा हैकि प्रदेश के अधिकांश किसानों का जमीन का रिकॉर्ड हल्का के पटवारी ने अब तक आनलाईन दर्ज नही किया है जिसके कारण प्रदेश के अन्न दाता किसानों को शासकीय सेवा सहकारी समिति से खाद/बीज/नगद कर्ज नही मिल पा रहा है सेवा सहाकारी समिति के प्रबंधन द्वारा बी वन जमीन का नकल कापी मांग की जा रही 15 जून से फसल बोनी कार्य शुरू हो जाता किसान मई माह मे ही शासकीय सोसाइटी से खाद बीज का उठाव कर लेता है ताकि खाद बीच के लिये दर – दर न भटकना पड़े.
शिवसेना, छत्तीसगढ़ की तरफ से श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि तत्काल प्रदेश के कलेक्टर महोदय को आदेश दे की वे तहसीलदार/नायब तहसील दार को निर्देश दे की हल्का के पटवारी तत्काल अपने मुख्यालय मे रहकर उन तमाम किसानों जमीन का रिकॉर्ड आनलाईन दर्ज करें ताकि प्रदेश के हर किसानों को शासन के योजनाओं का लाभ मिल सके.
इसतरह की मांग शिवसेना छत्तीसगढ़ के महासचिव राकेश श्रीवास्तव ने उठाया है।
उक्त जानकारी शिवसेना नेता अरुण पाण्डेय् ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जारी किया है।
