बीजापुर । जिला पुलिस ने विद्गोष अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर चार स्थाई वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बीजापुर थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मामले दर्ज हैं, जिसे पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर धर दबोचा है।
जानकारी के अनुसार आरोपियों में कुरसम बसवैया को पेदाकोड़ेपाल से, कुरसम सत्यम को ग्राम पदेड़ा से गिरफ्तार किया है। साथ ही हपका लखमु को ग्राम तामलापल्ली तथा मिच्चा चन्दरैया को तामलापल्ली को पकड़ा है। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की है।