
बॉलिवुड ऐक्टर जॉन अब्राहम इस समय निखिल आडवाणी की फिल्म ‘बाटला हाउस’ की शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा वह ‘सत्यमेव जयते 2’ और ‘पागलपंती’ की तैयारियों में भी जुटे हुए हैं। अब खबर आ रही है कि जॉन को एक और प्रोजेक्ट मिल गया है। पता चला है कि वह 2015 की तमिल सुपरहिट फिल्म ‘वेदलम’ के रीमेक में जॉन अब्राहम को कास्ट किया गया है। ऑरिजनल फिल्म में साउथ के सुपरस्टार अजित कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म को भूषण कुमार प्रड्यूस करेंगे और उन्होंने इस फिल्म का हिंदी रीमेक बनाने के लिए राइट्स हासिल कर लिए हैं। पता चला है कि जॉन अब्राहम ने भी इस फिल्म में काम करने के लिए हामी भर दी है। हालांकि अभी तक इस फिल्म के लिए डायरेक्टर का नाम फाइनल नहीं हुआ है। जैसे ही इसकी स्क्रिप्ट तैयार हो जाएगी उसके बाद ही डायरेक्टर का नाम फाइनल किया जाएगा और फिल्म की बाकी कास्टिंग की जाएगी।
बता दें कि ऑरिजनल फिल्म ‘वेदलम’ में अजित ने 3 क्रिमिनल का पीछा करते हुए एक टैक्सी ड्राइवर की भूमिका निभाई थी जो अपनी बहन के साथ रहता है कोलकाता में रहता है। फिल्म में श्रुति हासन ने एक वकील की भूमिका निभाई थी। इससे पहले इस फिल्म का बांग्ला में ‘सुल्तान’ नाम से रीमेक बन चुका है जिसमें जीत, विद्या सिन्हा और प्रियंका सरकार ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं।
