
भिलाईनगर | टाउनशिप के सिविक सेन्टर मे एक अज्ञात युवक की लाश मिली है शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नही है मुंह से झाग के साथ खून निकला दिख रहा है युवक आदातन नशे का आदी था अक्सर शराब के नशे में शराब दुकान के आसपास देखा जाता था लाश भी सिविक सेन्टर के शराब दुकान के सामने मिला है भिलाईनगर पुलिस ने पंचनामा कर लाश को मरचुरि मे रखा दिया है ।
