स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘कसौटी जिंदगी की-2’ के दर्शकों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में निवेदिता बासु का किरदार निभा रहीं पूजा बनर्जी शो को अलविदा कह सकती हैं. बताया जा रहा है कि पूजा को इस बार के बिग बॉस यानी कि सीजन 13 के लिए इनविटेशन भेजा गया है जिसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि एक्ट्रेस शो को छोड़ सकती हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूजा, सलमान खान के शो बिग बॉस 13 के लिए काफी सीरियस हैं. जिसके चलते माना जा रहा है कि उन्होंने शो में जाने का मन बना लिया है और इस वजह से वो अपने हिट किरदार निवेदिता को छोड़ देंगी. खबर ये भी हैं कि पूजा ने बिग बॉस में अपनी एंट्री के सिग्नल के मिलते ही मेकर्स से बातचीत भी शुरू कर दी है. अब ऐसे में देखना ये है कि टीआरपी पर बेहतर प्रदर्शन कर रहा टीवी शो ‘कसौटी…’ को छोड़कर कर वह जाएंगी या नहीं.
पूजा का ‘नो-कमेंट्स’
हालांकि शो को छोड़ने और बिग बॉस में शामिल होने की बात को लेकर जब पूजा से बातचीत करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने इस पर अपना कोई भी जवाब देने से इनकार कर दिया. ऐसे में उनकी ये चुप्पी क्या वाकई में शो को अलविदा कह बिग बॉस में शामिल होने का इशारा है? अब ये तो बिग बॉस के कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने आने के बाद ही खुलासा होगा.