सुन्नी हनफी मुहम्मदी मस्जिद के मुतवल्ली बने मोहम्मद जुबेर

सुन्नी हनफी मुहम्मदी मस्जिद के मुतवल्ली बने मोहम्मद जुबेर
रायपुर । ईदगाहभाठा मंगल बजार गली नंबर 7 स्थित सुन्नी हनफी मुहम्मदी मस्जिद के मुतवल्ली चुनाव सर्वसम्मति से सबने एक मत होकर मोहम्मद जुबेर को मुतवल्ली चुना निर्विरोध निर्वाचित होने पर सभी जमातियो ने
मोहम्मद जुबेर को फूलमाला पहनाकर इस्तेकबाल किया और मुतवल्ली मोहम्मद जुबेर से मस्जिद में जमातिया को बेहतर सुविधा देने, बेहतर शिक्षा प्रदान करने, के साथ साथ ईदगाहभाटा मुस्लिम हॉल की मरम्मत के साथ साथ हॉल के किराए में रियायत करने की बात कही ईदगाह भाटा के सभी जमातियों ने इस्तकबाल किया
जिसमें मुस्लिम समाज के शेख अनवर (अन्नू मामु), शेख रमजान, हाजी वकील, हाजी उस्मान खान, हाजी वकील अशरफी, हाजी गफुर, हाजी शमीउल्ला, हाजी मुस्ताख खोखर, मुख्तार अहमद, फरीद मोहम्मद कुरैशी, मोहम्मद करीम चौहान, मो.सादिक, मो.जब्बार, अलताफ मेमन, फिरोज खोखर सहित ईदगाह भाटा के सभी जमाती शामिल रहे।
