BREAKINGराशिफल

आज का राशिफल… इन राशि वाले जातकों पर मेहरबान है किस्मत…15 मई 2019

मेष : आर्थिक लाभ होगा. न्यायालय से लाभ मिलेगा. मान सम्मान मिलेगा. संतान से मन प्रसन्न रहेगा. आपके कर्म क्षेत्र में विस्तार होगा. पदोन्नत होने की संभावनाएं बन रही हैं. पिता से वैचारिक मतभेद रहेगा. भाग्य से सारा कार्य संपन्न होगा. भाग्य आपके पक्ष में होगा.

वृष राशि : आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। नया वाहन खरीद सकते हैं. पारिवारिक समस्याओं का समाधान होगा. संतान से मन प्रसन्न रहेगा. पदोन्नति होने की संभावना बन रही है. पिता का सहयोग प्राप्त होगा. संघर्ष समाप्त होगा.

मिथुन राशि : धन की स्थिति अच्छी होंगी परिवार में शुभ कार्य होगा. भाई बहनों का सुख मिलेगा माता से लाभ मिलेगा. रोजी रोजगार के अवसर मिलेंगे। माली हालत सुदृढ़ होगी. पत्नी से वैचारिक मतभेद रहेगा.

कर्क राशि : अपनी स्थिति को नियंत्रण में रखें तनाव की स्थिति हो सकती है. वाद-विवाद से बचें. दूर देश की यात्रा हो सकती है. कटु भाषा बोलने से प्रहेज करें. माली हालत अच्छी होगी. परिवार में शुभ कार्य होने का योग हैं. मन प्रसन्न रहेगा. रोग और शत्रु परास्त होंगे. दांपत्य जीवन में सुधार होगा. पत्नी का सुख मिलेगा. नए मेहमान के आगमन की संभावना बन रही है.

सिंह राशि : सिंह राशि के जातकों को आज आपकी महत्वाकांक्षाएं पूर्ण होगी. मान सम्मान मिलेगा. दूर देश की यात्रा होगी. पत्नी से वैचारिक मतभेद रहेगा. छोटी-छोटी बात को लेकर तनाव की स्थिति बन सकती है. माली हालत अच्छी होगी. परिवार में थोड़ा सा तनाव भी हो सकता है. संतान के प्रति समर्पित रहेंगे. आज कोई नौकरी मिलेगी. खर्चे अधिक होने से थोड़ा तनाव हो सकता है.

कन्या राशि : आज आपको मान सम्मान मिलेगा. आपकी दूरदर्शी योजनाएं पूर्ण होने का योग बन रहा है. वाहन खरीद सकते हैं. जमीन खरीदने का भी योग बन रहा है. शत्रुओं से तनाव की स्थिति बनी रहेगी. अपने को थोड़ा सा सकारात्मक रखने की जरूरत है. गुप्त धन की वृद्धि होगी.

तुला राशि : आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. दांपत्य जीवन में सुधार होगा. पत्नी का सुख मिलेगा. जमीन खरीद सकते हैं. रियल एस्टेट में निवेश करते हैं तो अच्छा लाभ मिलेगा. पिता का सुख मिलेगा. पिता से लाभ मिलेगा. अधिक खर्चे से मन थोड़ा तनाव में रहेगा.

वृश्चिक राशि : आज आपको लाभ मिलेगा. रियल एस्टेट में पूंजी निवेश करते हैं तो आपको लाभ मिलेगा. भाई-बहनों का सुख मिलेगा. पिता से मार्गदर्शन एवं धन लाभ मिलेगा. नए रोजगार मिलने की संभावना है. पदोन्नति के साथ ही नौकरी मिलने की संभावना बन रही है. छोटी-छोटी बातों से बचने की जरूरत है.

धनु राशि : धनु राशि के जातक आज आपको अपने गुस्से पर कंट्रोल करें. परिवार में शुभ कार्य होगा. कई महत्वपूर्ण कार्य होंगे. धन लाभ होगा. परिवार में शुभ कार्य होगा. दूर देश की यात्रा होगी. प्रयासरत कार्यों में सफलता मिलेगी. नौकरी अवम रोजी रोजगार मिलने की संभावना है. पदोन्नत होने की संभावना बन रही है. आय के स्रोत अनेक क्षेत्र से होने की संभावना बन रही है. माली हालत बहुत अच्छी होगी नया कार्य कर सकते हैं शासन-सत्ता से लाभ मिलेगा. पॉलिटिक्स से लाभ मिलेगा.

मकर राशि : आज आपके रुके हुए धन मिलेंगे. कई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होंगे. लेखन कार्य से धन मिलेगा. साहित्य सृजन में बड़ा नाम होगा. पत्नी से अनबन हो सकता है. नेत्र की पीड़ा हो सकती है. अज्ञात व्यक्ति से व्यापार न करे पैसा डूब सकता है. नौकरी मिल सकती है. आवेश में आकर कोई कार्य न करें. माली हालत अच्छी होगी.

कुंभ राशि : आज आपको लाभ मिलेगा. आपकी महत्वकांक्षाएं पूर्ण होंगी. दूर देश की यात्रा होगी. रोग और शत्रु से अपने को घिरे हुए महसूस करेंगे. दांपत्य जीवन में सुधार होगा. जीवन साथी मेंटल, मोरल इमोशनल सपोर्ट मिलेगा. पत्नी की हेल्थ को लेकर चिंता हो सकती है. अज्ञात श्रोतों से धन आएगा. आपका मन प्रफुल्लित रहेगा. पराक्रम से लाभ होगा. संतान का सुख मिलेगा. अनेक आय के स्रोत बनेंगे.

मीन राशि : आज आप को पिता से लाभ मिलेगा. संतान सुख मिलेगा. जीवन साथी का सुख एवम सहयोग मिलेगा. जीवन साथी को नौकरी मिल सकता है. छोटी-छोटी बात को लेकर तनाव में आ जाते हैं. गुस्सा पर नियंत्रण करें. पदोन्नति के साथ नयी नौकरी मिल सकती है.

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button