नई दिल्ली: जेट एयरवेज जेट एयरवेज के चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर विनय दुबे ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले जेट एयरवेज के डिप्टी चीफ एक्जिक्यूटिव और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर अमित अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. दोनों ने निजी कारणों की वजह से त्यागपत्र दिया है.
गौरतलब है कि आर्थिक संकट की वजह से पिछले एक महीने से जेट एयरवेज की सेवाएं अस्थाई तौर पर बंद है. वहीं मार्च से पायलट और अन्य कर्मचारियों की सैलरी नहीं मिली है. ताजा हालात में जेट एयरवेज में हिस्सेदारी खरीदने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोगी एतिहाद ने इच्छा जताई है. जेट एयरवेज में एतिहाद की फिलहाल 24 फीसदी हिस्सेदारी है.
Jet Airways Chief Executive Officer Vinay Dube has resigned from the services of the Company with immediate effect citing personal reasons pic.twitter.com/akWgWNrLII
— ANI (@ANI) May 14, 2019
एतिहाद 1700 करोड़ रुपये का निवेश जेट एयरवेज में कर सकती है. पिछले शुक्रवार को जेट के लिए बोली लगाने की समयसीमा खत्म हो गई और तब तक सिर्फ एतिहाद ने ही बोली लगाई थी. जानकारी के मुताबिक जेट एयरवेज को फिलहाल करीब 15 हजार करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत है.
रोड शो के दौरान हुए हमले पर बोले शाह, ‘राज्य में हिंसा को खत्म करने के लिए TMC को बाहर करना जरूरी’