रायपुर : छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की भर्ती को भले ही हाइकोर्ट में चुनौती दी गयी हो, लेकिन इससे भर्ती प्रक्रिया में किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ेगा। व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने भर्ती परीक्षा का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। 25 अगस्त को दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। ई और टी संवर्ग की होने वाली परीक्षा में 3.15 घंटे की परीक्षा होगी। सुबह 9 बजे से सहायक शिक्षक साइंस के लिए परीक्षा शुरू होगी, जो दोपहर 12.15 बजे तक चलेगी।
दूसरी पाली में व्यायाम, कृषि, जीव विज्ञान, गणित, अंग्रेजी विषय के शिक्षक के लिए परीक्षा होगी। ये परीक्षा दोपहर बाद 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित होगी।
आज से फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। जो 16 जून तक चलेगी। 16 अगस्त से परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। 22 अगस्त तक एडमिट कार्ड डाउनलोड होगा।
source by npg