ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई ) एडवांस में इस साल भी आनंद कुमार के सुपर-30 के स्टूडेंट्स ने कमाल कर दिखाया. जहां इस बार परीक्षा में 30 स्टूडेंट्स में से 18 स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है.
आनंद के ‘सुपर 30’ का कमाल, JEE Advanced में 18 स्टूडेंट हुए पास
बता दें, 2008, 2009, 2010 और 2017 में, सुपर 30 के सभी 30 स्टूडेंट्स ने जेईई-एडवांस परीक्षा में सफलता हासिल की थी. जिसके बाद उनके संस्थान की चर्चा देश-विदेश में होने लगी. इस साल सफल उम्मीदवारों की संख्या पिछले साल की तुलना में कम थी. इस पर आनंद ने कहा कि संख्या उनके लिए कोई मायने नहीं रखती.
पिछले साल ये था रिकॉर्ड
पिछले साल 30 स्टूडेंट्स में 26 स्टूडेंट्स ने जेईई एडवांस परीक्षा में सफलता हासिल की थी.
आपको बता दें, इन सुपर-30 बच्चों को फ्री कोचिंग के अलावा, उनके रहने और खाने की व्यवस्था भी होती है. बच्चों के लिए आनंद कुमार की मां जयंती देवी खाना बनाती हैं.
ये हैं इस साल के जेईई एडवांस के टॉपर
इस साल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की ने जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन किया था जिसमें मुंबई के कार्तिकेय गुप्ता ने पहला स्थान हासिल किया था. वह कोटा के एलेन करियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट हैं. उन्होंने 360 में से 337 अंक प्राप्त किए हैं.
आनंद कुमार पर फिल्म
आपको बता दें कि बॉलीवुड डायरेक्टर विकास बहल आनंद कुमार की जिंदगी पर एक फिल्म बना रहे हैं. जिसमें रितिक रोशन की सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होगी.
क्या है सुपर 30
सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार पटना में गरीब छात्रों को आईआईटी की एंट्रेंस एग्जाम की कोचिंग देने के लिए मशहूर हैं. आनंद कुमार ने ‘रामानुजन स्कूल ऑफ मैथमैटिक्स’ शुरू किया था. जहां वह साधारण फीस पर बच्चों को एंट्रेंस एग्जाम के लिए तैयार करते थे. कम फीस होने के बावजूद कुछ बच्चे यहां एडमिशन नहीं ले पाते थे. जिसके बाद आनंद कुमार ने साल 2002 में सुपर-30 की स्थापना की. बता दें, सुपर-30 एक एजुकेशनल प्रोग्राम है, जहां 30 गरीब और होनहार बच्चों को मुफ्त में आईआईटी के लिए कोचिंग दी जाती है.