
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। शनिवार की सुबह उनकी ये मुलाकात होगी। जानकारी के मुताबिक सुबह 11 पर ये मुलाकात होगी। नीति आयोग की बैठक के पहले ये मुलाकात होगी।
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में मुख्यमंत्री राज्य और राज्यों से जुड़ी योजनाओं को लेकर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री पत्रों के जरिये राज्य की समस्याओं से प्रधानमंत्री को अवगत कराते रहे हैं, कल जब वो आमने-सामने की मुलाकात करेंगे, तो कई बातों पर चर्चा होगी।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहले ही ये बातें कही थी कि वक्त पीएमओ से मिलते ही वो प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। अब जो खबर आयी है कि उसके मुताबिक सुबह 11 पर ये मुलाकात होने जा रही है। दूसरी बात प्रधानमंत्री बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ये पहली मुलाकात होगी।
