महासमुंद। जिले में मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम के तहत ई साक्षरता केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर अध्यक्षता अध्यक्ष नगर पालिका पवन पटेल, पार्षद विजय साहू, राकेश पटवा एवं विधायक प्रतिनिधि दाऊलाल चंद्राकर, अध्यक्ष शाला विकास समिति पवन चंद्राकर की उपस्थिति में संपन्न हुआ, इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा जीवन में साक्षरता से अब डिजिटल साक्षरता की ओर बढ़ने का दिन आ गया है। छोटे छोटे काम के लिए किसी ऑफिस का चक्कर लगाने के बजाय डिजिटल उपकरणों के माध्यम से ऑनलाइन कार्य करने से मानव श्रम व समय दोनों की बचत होगी उस समय व श्रम को हम देश के विकास के लिए लगाएंगे आज ई साक्षरता केंद्र में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को डिजिटल साक्षर होने की अग्रिम शुभकामनाएं दी।
अध्यक्षीय उद्बोधन में पवन पटेल ने कहा विगत लंबे समय से इस तरह के कार्यक्रम की आवश्यकता महसूस किया जा रहा था। अब इस केंद्र के खुलने से साल के बच्चे युवा वह बुजुर्ग एक साथ कंप्यूटर चलाएंगे व डिजिटल साक्षर बनेंगे इस कार्यक्रम को समस्त वादों में ले जाने की आवश्यकता है। विधायक प्रतिनिधि दाऊलाल चंद्राकर ने कहा अब साक्षरता की आवश्यकता हमें भी है क्योंकि मैं साक्षर हूं लेकिन डिजिटल साक्षर नहीं जबकि आज के युग में डिजिटल साक्षर होने वालों का ही महत्व है इसलिए यह उपस्थित समस्त साथियों को शुभकामनाएं दे रहा हूं। आपका चयन डिजिटल साक्षरता के लिए किया गया।
स्वागत भाषण व कार्यक्रम के संदर्भ में रेखराज शर्मा जिला परियोजना अधिकारी ने विस्तार से बताया कार्यक्रम को पार्षदगण ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन प्रमोद कन्नौजे एपीओ जिला लोक शिक्षा समिति महासमुंद ने किया तथा आभार प्रदर्शन देव कुमार निर्मलकर राजस्व निरीक्षक नगर पालिका परिषद महासमुंद ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ई एजुकेटर रेखराम धृतलहरे धनेश्वरी साहू, धनेश यादव, हेम कुमार यादव वार्ड नंबर 28 एवं वार्ड नंबर 17 की नागरिक गण उपस्थित रहे..