रायपुर। उत्तर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीचंद सुन्दरानी ने एक्सप्रेस वे के लोकार्पण में देरी को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया है। एक विज्ञप्ति में उन्होंने बताया कि उत्तर विधानसभा क्षेत्र में डॉ.रमन सिंह जी की सरकार द्वारा करीब 350 करोड़ की लागत से एक्सप्रेसवे जो स्टेशन से चलकर फाफाडीह, देवेन्द्र नगर, पंडरी, शंकर नगर, तेलीबांधा होते हुए माना तक का जनता के लिए प्रोजेक्ट जिसका निर्माण कार्य 3 महीने पहले पूर्ण हो चुका है ।
वहीं अनुपम नगर ओवर ब्रिज भी पूर्ण हो चूका है लेकिन सरकार इसका लोकार्पण नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि यह दोनों प्रोजेक्ट डॉ.रमन सिंह जी की सरकार में मेरी पहल पर स्वीकृत हुए थे। उन्होंने प्रशासन को 30 जून तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि सरकार इन दोनों प्रोजेक्ट का लोकार्पण कर जनता की सुविधा और सोहलियत के लिए निर्मित इस प्रोजेक्ट को जनता को समर्पित नहीं करती है तो 1 जुलाई को मैं अपने पार्टी के साथीयों व नागरिकों के साथ इन दोनों प्रोजेक्टों का लोकार्पण करूँगा ।
उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लोकार्पित होने से जनता को सुविधा मिलेगी, शहर का ट्रेफिक दबाव कम होगा, स्टेशन, एयरपोर्ट और अन्य स्थानों पर आने जाने में जनसामान्य को ट्रेफिक जाम से न सिर्फ छुटकारा मिलेगा अपितु समय की भी बचत होगी इस लिए एक्सप्रेस वे को जल्द से जल्द लोकार्पित करने की आवश्यकता है।
source by LR