
रायपुर । राजधानी के विधानसभा थानाक्षेत्र में एक नबालिग को बहला-फुसला कर देह व्यापार कराने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने आरोपी महिला और एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। दरअसल मामला विधानसभा थाना इलाके के गांव नरदहा का है जहां नाबालिग को घर में काम के नाम पर बुलाकर उससे देह व्यापार का घिनौना काम कराया जा रहा था। बताया जा रहा है कि महिला पंडरी थानाक्षेत्र की वीवी विहार कॉलोनी में देह व्यापार का कारोबार चला रही थी। वह नरदहा निवासी नाबालिग बच्ची को जबरन अपने पुरुष दोस्तों के साथ बेहद अश्लील कामों को अंजाम दे रही थी। घटना में एक कारोबारी अमित कुमार स्वर्णकार भी शामिल बताए जा रहे हैं। मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला और कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है।
