डीकेएस अस्पताल फर्जीवाड़ा मामले में फंसे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दमाद व पूर्व अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ताडॉ. पुनीत गुप्ता गोलबाजार थाने में अपने वकील के साथ दूसरी बार बयान दर्ज कराने पहुंचे हैं. पुलिस गुप्ता से डीकेएस अस्पताल में अनियमितता और गड़बड़ी मामले में पूछताछ करेगी.पिछली बार 6 मई को पुनीत गुप्ता गोलबाजार थाने में बयान दर्ज करवाने पहुंचे थे. पुलिस ने उस दिन उनसे जो सवाल किए थे उसका जवाब नहीं दे पाए थे और रिकॉर्ड देखकर जवाब देने की बात कही थी. बता दें कि डॉ. पुनीत गुप्ता को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका पर जमानत मिली है.
mitan bhoomi
समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.