रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित पीईटी एवं पीपीएचटी की परीक्षा आज 16 मई को दो पालियों में होगी. पहली पाली में पीईटी की परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होकर 12 बजकर 15 मिनट तक चलेगी. जबकि पीपीएचटी की परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होकर 5 बजकर 15 मिनट तक होगी.
राजधानी रायपुर में पीईटी के लिए 9 परीक्षा केंद्र और 3 हजार 248 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा है. पूरे प्रदेश में 18947 छात्र परीक्षा देंगे. पीपीएचटी के लिए रायपुर में 6 परीक्षा केंद्र और 2 हजार 637 और पूरे प्रदेश में 18538 छात्र शामिल होंगे.
बता दें कि पहले 2 मई को परीक्षा होने वाली थी, लेकिन चिप्स के सर्वर में आई खराबी के चलते छात्र प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर पाए थे. जिसके चलते व्यापम ने परीक्षा कर स्थगित दी थी. अब आज 16 मई को परीक्षा हो रही है.