रायपुर/16 मई 2019। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस 21 मई को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 28 पुण्यतिथि को पूरे राज्य में आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनायेगी। इस दौरान प्रदेश के सभी जिला, शहर एवं ब्लाक संगठनों द्वारा आतंकवाद के विरोध में रैली, संगोष्ठी, चित्र प्रदर्शनी एवं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम में सेवादल, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस सहित सभी मोर्चा प्रकोष्ठ विभाग सहित समस्त कांग्रेसजन शामिल होंगे।