
मिठाईयां बाँट कर मुख्यमंत्री के फैसले का किया स्वागत..
रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने चुनावी वादों में कल एक और वादा पूरा करते हुए प्रदेश के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की है। इस घोषणा के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी सहायिका व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन में क्रमश: 1500, 750 व 1250 रूपये की वृद्धि की है।
मानदेय की बढ़ी हुई राशि 1 जुलाई से लागू हो जाएगी। इस तरह अगस्त में मिलने वाला मानदेय आंगनबाड़ी के कर्मचारियों को बढ़ा हुआ मिलेगा।भूपेश सरकार ने विधानसभा चुनाव में अपने घोषणा पत्र में कई वादे किए हैं।
मानदेय में वृद्धि से ख़ुश आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आज शारदा चौक रायपुर में अपनी खुशियों का इज़हार करते हुऐ स्थानीय पार्षद विमल गुप्ता के साथ आम जनता को मिठाई बाँट कर मानदेय बढ़ने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया है।
इस आभार कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरोज साहू,रेणुका साहू,नंदनी साहू,ज्योति बावरिया,त्रिवेणी साहू,अंजू चंदनिया,भानुमति साहू,हेमबती साहू,लक्ष्मी साहू,दुर्गा साहू,लक्ष्मी चौहान,रेखा साहू,पूनम शुक्ला, ममता कोसे सहित अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल थी।
