BREAKINGइंडियाखेल

INDIA VS PAKISTAN : महामुकाबला आज, वर्ल्डकप इतिहास में भारत से कभी नहीं जीता पाक

भारत-पाक के बीच क्रिकेट का महामुकाबला आज होगा. इस पर दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें टिकी हुईं है. हर कोई इस महामुकाबले का काफी तेजी के साथ इंतज़ार कर रहा है. यह कुछ इस तरह का होता है कि प्रशंसक मैच के नतीजे के हिसाब से नायक और विलेन बना लेते हैं जो ताउम्र बरकरार रहते हैं. भारत और पाक का मुकाबला किसी युद्ध से कम नहीं माना जाता है. भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें 16 जून को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजे आमने-सामने होगी.

वर्ल्डकप में दोनों टीमों के बीच 6 मैच खेले गए हैं और आज का यह मुकाबला 7वां मैच होगा. खास बात यह है कि इस महाकुंभ में भारतीय टीम ने हर बार पाक को बड़ी पटखनी दी है. पाकिस्तान कभी भी भारत से वर्ल्डकप में कोई भी मुकाबला नहीं जीत सकी है. हालांकि वो बात अलग है कि वनडे मैचों में पाकिस्तान भारत से कहीं आगे है. दोनों के बीच खेले गए मुकाबलों में सर्वाधिक जीत पाक ने ही हासिल की है.

भारत संभावित एकादश…

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.

पाकिस्तान संभावित एकदाश…

इमाम उल हक, फखर जमां, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), शोएब मलिक, आसिफ अली, हसन अली, वहाब रियाज, शादाब खान, मोहम्मद आमिर.

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button