आईसीसी विश्व कप में आज मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीता और कप्तान सरफराज अहमद ने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पाकिस्तान की टीम में शादाब खान और इमाद वसीम की वापसी हुई है। वहीं भारत के प्लेइंग इलेवन में विजय शंकर को जगह मिली है।
For Live Cricket Scorecard Click Here
मैच का LIVE अपडेटः
5 : 09 pm भारत ने 32वें ओवर की समाप्ति पर 187/1…रोहित शर्मा 104 और विराट कोहली 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
04:47 PM: भारत ने 26वें ओवर की समाप्ति पर केएल राहुल का विकेट गंवाकर 151 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 85 और विराट कोहली 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
04:36 PM: 23.5 ओवर में लगा भारत को पहला झटका, वहाब रियाज की गेंद पर लोकेश राहुल 57 रन बनाकर बाबर आजम को कैच थमा बैठे। राहुल ने 78 गेंदों का सामना किया और तीन चौके और दो छक्के जड़े।
04:26 PM: 22वें ओवर की चौथी गेंद पर लोकेश राहुल ने छक्का जड़ा और इसके साथ ही 50 रन भी पूरे कर लिए। 22 ओवर के बाद भारत का स्कोर 123/0, रोहित शर्मा 69 और लोकेश राहुल 51 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
04:18 PM: 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 105/0, रोहित शर्मा 63 और लोकेश राहुल 39 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
04:09 PM: 17.3 ओवर में भारत ने 100 रन का आंकड़ा छुआ। 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 101/0, रोहित शर्मा 61 और लोकेश राहुल 37 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद। इसी के साथ ड्रिंक्स ब्रेक भी हो गया।
04:01 PM: 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 87/0, रोहित शर्मा 53 और लोकेश राहुल 32 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
03:50 PM: 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 79/0, रोहित शर्मा 50 और लोकेश राहुल 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद। भारत फिलहाल 6.58 के रन रेट से रन बना रहा है।
03:52 PM: सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 34 गेंद पर जड़ा पचासा, रोहित ने शादाब खान के ओवर में चौके से पूरे किए पचास रन।
03:44 PM: 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 53/0, रोहित शर्मा 37 और लोकेश राहुल 14 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं।
03:40 PM: वहाब रियाज आए 10वां ओवर फेंकने पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा और केएल राहुल का तालमेल गड़बड़ाया, लेकिन पाकिस्तान की कमजोर फील्डिंग से दोनों ही बल्लेबाजों को जीवनदान मिला। दोनों ने पहला रन तेजी से लिया और दूसरे रन में तालमेल बिगड़ गया। फिर पाकिस्तान की खराब फील्डिंग का फायदा भारत को मिला।
03:34 PM: आठ ओवर के बाद भारत का स्कोर 42/0, रोहित शर्मा 31 और लोकेश राहुल 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
03:27 PM: हसन अली के ओवर में रोहित शर्मा ने चौका और छक्का जड़ा। छठे ओवर से भारत के खाते में जुड़े 12 रन, 6 ओवर के बाद स्कोर 32/0
03:23 PM: पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर 20/0, रोहित शर्मा 14 और केएल राहुल 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
03:14 PM: तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर 11/0, रोहित शर्मा 10 और केएल राहुल 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
03:10 PM: तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर अंपायर ने तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को वॉर्निंग दी। आमिर पिच पर डेंजर एरिया में चले गए थे, जिसके चलते उन्हें वॉर्निंग दी गई।
03:05 PM: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इस हाई वोल्टेज मैच का पहला ओवर मेडन डाला। इस ओवर में कोई रन नहीं बना।
03:00 PM: भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल बल्लेबाजी के लिए उतरे। मोहम्मद आमिर कर रहे हैं पाकिस्तान के लिए पहला ओवर।
02:54 PM: दोनों देशों के क्रिकेटर राष्ट्रगान के लिए मैदान पर आए।
इस मैच के दौरान बारिश की आशंका बनी रहेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक विश्व कप में छह मैच खेले गए हैं और हर बार जीत भारत ने ही दर्ज की है। पाकिस्तान कभी भी विश्व कप में टीम इंडिया से जीत नहीं सका है। वहीं अगर बात करें ओवरऑल वनडे मैचों की तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आता है।
प्लेइंग इलेवन
भारतः रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, महेंद्र सिंह धौनी, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।
पाकिस्तानः इमाम उल हक, फखर जमां, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (कप्तान), शोएब मलिक, इमाद वसीम, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, शादाब खान।
हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच कुल 131 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 73 और भारत ने 54 मैच जीते हैं। चार मैचों के नतीजे नहीं निकले हैं। इंग्लैंड में खेले गए मैचों की बात करें तो यहां दोनों टीमों के बीच पांच मैच खेले गए हैं, जिसमें तीन भारत ने जीते हैं और पाकिस्तान ने दो मैच जीते हैं। विश्व कप में दोनों टीमों के बीच छह मैच खेले गए हैं और सारे ही मैच भारत ने जीते हैं। वहीं मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में दोनों टीमों के बीच एक मैच खेला गया है, जिसे भारत ने जीता है।